खुशखबरी : कल CM हेमंत सोरेन पांच विभागों के युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के नागरिकों को सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरा करते हुए 22 जून को युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. इस दिन वे स्थानीय मोरहाबादी मैदान से राज्य के पांच प्रमुख विभाग पंचायती राज, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग व वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग में नियुक्ति का रास्ता खोलते हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. पंचायती राज विभाग सहित, रांची जिला प्रशासन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी कर रहा है. पंचायती राज विभाग में जिला स्तरीय नियुक्ति होनी है जबकि अन्य विभाग में राज्य स्तरीय नियुक्तियां की जाएंगी।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से नवनियुक्त 1633 पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. रैंकिंग के अनुसार नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा. इसके अलावा वित्त विभाग कोषागार पदाधिकारी और निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति होगी. अन्य विभागों में भी नौकरी दी जायेगी. सबसे कम नियुक्ति पत्र खाद्य आपूर्ति विभाग में 35 लोगों के बीच वितरित किया जायेगा. भू-राजस्व में लगभग 750, वित्त में 150 को नियुक्ति मिलेगा. सीएम इस दिन राज्य में और भी नई नियुक्ति की घोषणा करेंगे. लगभग 250 से अधिक पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित की जाएगी।
सभी जिलों को लिखा गया पत्र
पंचायती राज विभाग के सचिव राजीव अरूण एक्का ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है. सचिव कहा कि वे सुनिश्चित करायें कि 22 जून को सारे पंचायत सचिव समारोह स्थल में उपस्थित हों.