बारातियों के साथ हो गयी गुगली, नाचते गाते, सूट-बूट में निकले थे दुल्हनिया लाने, पहुंच गये हवालात, मस्ती पड़ गयी महंगी

Googly happened with the wedding procession, while dancing and singing, had gone out in suits and boots to bring the bride, reached the jail, the fun proved costly.

Crime News: सूट बूट में डांस करते हुए बाराती निकले तो थे दुल्हनिया लाने, लेकिन मस्ती का सुरूर ऐसा छाया कि सीधे हवालात ही पहुंच गये। दरअसल बाराती आधे रास्ते में में जान छलकाने लगे, इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बाराती में कोई अपने भतीजे तो कोई अपने भाई और कोई अपने दोस्त की शादी में आया था।

 

शादी के मौके पर दो-चार पैग लगाकर दुल्हन लाने के लिए बाराती के साथ निकल पड़े, लेकिन क्या पता था कि आधे रास्ते में पुलिस की टीम उन सभी का इंतजार कर रही है। लिहाजा, विशेष अभियान चला रही उत्पात की टीम ने बारातियों की गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद बारातियों की चेकिंग शुरू हो गई. इसमें कई बाराती शराब के नशे में पकड़ लिए गए। उत्पाद विभाग ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

जांच में पता चला कि सात शराब माफिया है। पकड़े गए 48 लोग शादी समारोह में शामिल होने आए थे और साथ में शराब की सौगात भी लाए थे। शराब के नशे में पकड़ाए गए लोगों से पूछताछ भी की गई. शराब माफिया के लिंक में शामिल लोगों की तालाश भी उत्पाद पुलिस ने शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी क़ानून में नरमी बरती गई है।

कल करेंगे शिक्षक सीएम आवास का घेराव, ये है उनकी प्रमुख मांगे

Related Articles

close