“झारखंड के सरकारी अस्पतालों को दिल्ली से बेहतर बनाया जाएगा”-डॉ इरफान अंसारी

झारखंड में सीएम सहित सभी मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है. मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. इस बार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा जामताड़ा विधायक व मंत्री डॉ इरफान अंसारी को सौंपी गई है. हालांकि इरफान अंसारी ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है वे कल यानी सोमवार को अपना पद ग्रहण करेंगे लेकिन मंत्री इरफान अंसारी उससे पहले ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इरफान अंसारी ने धनबाद में राज्य के अस्पतालों को लेकर बड़ी बात कह दी है.

धनबाद  में मंत्री इरफान अंसारी ने  कहा-

मंत्री बनने के बाद डॉ इरफान अंसारी धनबाद के गोविंदपुर पर पहुंचे ,फकीरडीह चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया.इसी दौरान डॉ इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सुस्त पड़ा है. जहां जान-माल की सुरक्षा नहीं है, जहां स्वास्थ्य की रक्षा नहीं है और स्वास्थ्य को व्यवसाय के रूप में देखा जाता है, यह ठीक नहीं है. निजी अस्पतालों ने सारे मापदंड बिगाड़ दिए हैं. आयुष्मान के मापदंड की प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी होगी. लोग स्वास्थ्य के साथ व्यवसाय करने लगे हैं. इस पर रोक लगाऊंगा.

उन्होंने कहा कि सोमवार को मंत्री का पदभार संभालते ही सबसे पहले निर्देश दूंगा कि अगर निजी अस्पताल में इलाज के दौरान किसी मरीज की मौत होती है, तो शव को बिना बिल चुकाए परिजनों को सौंपना होगा. मंत्रालय की ओर से डीसी और एसपी को पत्र भेजा जाएगा. निजी अस्पताल को चाहे जितना भी नुकसान हो, उसे वहन करना होगा. पहले अस्पताल का बिल चुकाएं, फिर शव दें, हम इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Jharkhand Governer: संतोष गंगवार बने झारखंड के 12 वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ, देखें Video

आयुष्मान कार्ड को लेकर कह दी बड़ी बात 

मंत्री ने आयुष्मान कार्ड को लेकर भी अपनी बाते रखी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि लोग दो कमरा किराए पर लेकर अधिकारियों को रिश्वत देकर आयुष्मान की मान्यता ले लेते हैं. उनका एकमात्र मकसद गरीबों के पैसे को लूटना है, उनका इलाज नहीं करना है. मैं ऐसे मामलों में काफी सख्त हूं. आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों का इलाज करने वाले सभी निजी अस्पतालों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. मापदंड प्रक्रिया में थोड़ी सी भी गलती पाए जाने पर न सिर्फ अस्पताल को सील किया जाएगा, बल्कि उसके मालिक को भी जेल होगी.

सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर मंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जामताड़ा के स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

डॉ इरफान अंसारी मंत्री पद संभालने के बाद जामताड़ा भी पहुंचे. जहां हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं, उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. साथ ही साथ मंत्री ने कहा है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में काम करने का मौका दिया जाएगा.

Related Articles

close