सरकारी नौकरी: 6570 पदों पर होगी लेखपालों की भर्ती, नियुक्ति प्रक्रिया हुई तेज, ये होगी शैक्षणिक योग्यता, पढ़े डिटेल

पटना। बिहार में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार 6570 लेखापालों की नियुक्ति करने जा रही है। हालांकि यह नियुक्ति संविदा पर होगी। पंचायती राज विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी तेज हो गई है। राज्य सरकार ने यह फैसला पंचायत कार्यालयों में बढ़ रहे काम के दबाव को देखते हुए लिया है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक, पंचायत समिति में एक और जिला परिषद कार्यालय में दो-दो लेखपालों की तैनाती की जाएगी। चयनित कर्मियों पर मुख्य रूप से लेखा संधारण, उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने और ऑडिट रिपोर्ट समय से राज्य सरकार को भेजने की जिम्मेदारी होगी। पंचायती राज विभाग वर्तमान में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना, मुख्यमंत्री निश्चय योजना, पंचायत भवन योजना, जल जीवन मिशन, हरियाली मिशन के तहत काम कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक लेखापाल के तहत भर्ती होने वाले युवाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता बीकॉम की होगी। अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एमकॉम और सीए करने वाले अभ्यर्थियों को 20 अंकों का बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा चयनित कर्मियों को 3 माह में कंप्यूटर की दक्षता प्राप्त करनी होगी।

संविदा अवधि में मानदेय के तौर पर अभी राशि कितनी दी जाएगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी आपको दी जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story