झारखंड सरकार अब कुष्ठ मरीजों को देगी हर महीने 500 रुपए!…जाने क्यों
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/वफ़.jpg)
झारखंड सरकार अब टीबी मरीजों की तरह ही कुष्ठ रोगियों को पौष्टिक भोजन के लिए हर महीने 500 रुपए देने की योजना बनाई है. स्वास्थ्य विभाग की पहल पर केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद कुष्ठ रोगियों के लिए यह सुविधा शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि कुष्ठ रोगियों को पैसे देने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है. अब सरकार घर- घर जाकर कुष्ठ मरीजों की तालाश कर रही है.
8000 कुष्ठ रोगियों को यह सुविधा पहुंचानी है
राज्य के 4 हजार कुष्ठ मरीजों से इसकी शुरूआत की गई है. हालांकि इस वर्ष 8000 कुष्ठ मरीजों तक यह सुविधा पहुंचानी है. इसके तहत पुराने मरीजों को 12 महीने और नए को छह महीने तक चलने वाले उपचार अवधि तक हर महीने उनके खाते में सरकार 500 रुपए भेजने का प्रवाधान किया है.
राज्य में कुष्ठ रोग का बोझ कम करने, विकलांगता रोकने और जागरूकता के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम संचालित है. केंद्र प्रायोजित इस योजना के तहत ही पोषण राशि की भी शुरूआत के साथ ही कुष्ठ रोग के इलाज के लिए मल्टी ड्रग थेरेपी भी निःशुल्क दी जाती है.