23 नवंबर को सरकार बनेगी और 2500 रुपये खाते में जाना शुरू हो जायेगा, हेमंत सोरेन का वादा, बोले, लड़ता रहा हूं, लड़ता रहूंगा

The government will be formed on November 23 and Rs 2500 will start going into the accounts, Hemant Soren promised, said, I have been fighting, I will keep fighting

Jharkhand Vidhansabha Election: मख्यमंत्री हेमंत सोरेन ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं। वो हर विधानसभा में पहुंच रहे हैं और प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। ना सिर्फ झामुमो, बल्कि गठबंधन प्रत्याशी के लिए भी वो वोट मांग रहे हैं।

इस दौरान हेमंत सोरेन के निशाने पर भाजपा है। हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ने झारखंड के खिलाफ जितना मर्जी चाहे षड्यंत्र रचना है रच ले, लेकिन इस चुनाव में उसकी सभी साज़िशों का होगा अंत, और जीतेगा झारखंड।

उन्होंने कहा कि झारखंड की जड़ों को हमने सींचने का बेड़ा उठाया है और सोना झारखंड का निर्माण हम करके रहेंगे। भाजपा के हर एक षडयंत्र से वाकिफ है झारखण्ड की जनता। सरकार बनते ही यह लोग सरकार गिराने में लग गए।

उसमें भी सक न सके तो मुझे झूठे आरोपों में इन्होंने जेल में डाल दिया। इसके बावजूद अबुआ सरकार ने विकास की एक लंबी लकीर खींची है। कहते हैं न जिसके साथ जनता होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूँ और लड़ता रहूंगा क्योंकि झारखण्ड के करोड़ों लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मेरे साथ है। झारखण्ड विरोधी भाजपा की हर साजिश को नाकाम किया जाएगा। 20 साल तक भाजपा के कुशासन से झारखण्ड के लोग त्रस्त थे।

विगत 5 साल में अबुआ सरकार ने हर वर्ग के लोगों को हक़-अधिकार दिया। आपके साथ और आशीर्वाद के साथ हम मिलकर बनायेंगे सोना झारखण्ड।

झारखंड: मतदान के लिए निजी संस्थानों को वेतन के साथ देनी होगी छुट्टी, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले...

उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखण्ड समेत देश के किसानों की आय दोगुना करने का जुमला फेंका था। आय तो दोगुनी की नहीं, दिल्ली में अपना हक-अधिकार मांग रहे किसानों को मरने को विवश कर दिया। किसान आत्महत्या तक करने को भी मजबूर हुए।

हमने अपने राज्य के लाखों किसानों का 2 लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ कर उन मेहनतकश किसानों को सशक्त करने का काम किया। किसानों की सरकार है यह अबुआ सरकार।

इस महंगाई में लाखों परिवारों का बिजली बिल माफ कर उन्हें अधिकार दिया। लाखों परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली भी निःशुल्क देने का काम किया जा रहा है।

झारखण्ड वासियों के अधिकार हमेशा सुनिश्चित करेगी अबुआ सरकार…. 23 नवंबर के दिन झारखण्ड की जनता की अबुआ सरकार बनेगी और लाखों मंईयां के खाते में 1000 रुपए की जगह 2500 रुपए जाना शुरू हो जाएगा। अगले पांच सालों में सभी गरीब परिवार को 1-1 लाख रुपए की सहायता भी दी जाएगी।

Related Articles

close