डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार, स्कूलों में जाकर मूल्यांकन करने का सौंपा जायेगा जिम्मा

लखनऊ। डीएलएड प्रशिक्षत अभ्यर्थियों को राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। हालांकि ये प्रोत्साहन राशि उन्ही अभ्यर्थियों को मिलेगी, जो सरकार की बनायी कार्ययोजना में सम्मलित होंगे। डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रत्येक विद्यालय का मूल्यांकन करने पर इन्हें 250 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। दरअसल परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को गणित व भाषा में पारंगत करने के लिए लिए सरकार ने कार्ययोजना बनायी है।

मालूम हो कि देश भर में वर्ष 2026 तक कक्षा एक से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को गणित व भाषा में दक्ष बनाने का लक्ष्य रखा है लेकिन यूपी इसे दो वर्ष पहले ही हासिल करने पर जोर दे रहा है। डायट में डीएलएड के प्रशिक्षुओं के माध्यम से इन स्कूलों को चयनित किया जाएगा। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के माध्यम से चयनित 10-10 स्कूलों के साथ-साथ यह शिक्षक संकुल के विद्यालयों का भी मूल्यांकन करेंगे।

इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय के माध्यम से विद्यालयों के मूल्यांकन का रोस्टर तैयार किया गया है। इस रोस्टर के माध्यम से ही डीएलएड प्रशिक्षु मूल्यांकन करेंगे और इनके स्मार्ट मोबाइल फोन या टैबलेट पर प्रतिदिन औचक विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिदिन यह डीएलएड प्रशिक्षु दो-दो परिषदीय स्कूलों में मूल्यांकन करने आएंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story