राज्यपाल का इस्तीफा: लोकसभा चुनाव के बीच अचानक से राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर जारी…जानिये अब क्या…

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर है। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि उन्हें भाजपा उम्मीदवार बना सकती है। प्रभावशाली नागर समुदाय से आने वालीं तमिलिसाई सुंदरराजन को 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके की कनिमोझी से थूथुकुडी में भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। अब उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारे जाने की संभावना है।

आपको बता दें कि सुंदरराजन के पास अभी पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी है। माना जा रहा है कि चुनावी राजनीति में फिर से प्रवेश करने के लिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।इससे पहले सुंदरराजन 2019 तक तमिलनाडु भाजपा की प्रमुख थीं. सितंबर 2019 में उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। किरण बेदी को हटाए जाने के बाद उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

पुराने कांग्रेसी कुमारी अनंतन की बेटी सुंदरराजन ने राज्यपाल बनाए जाने से पहले दो दशक से अधिक समय भाजपा में गुजारा है। सुंदरराजन पूर्व भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष थीं। संभावना है कि बीजेपी की ओर से जानी होने वाली तीसरी सूची में उनका नाम हो सकता है। उन्होंने सोमवार को सुबह राष्ट्रपति को अपना पत्र भेजा जो शाम तक स्वीकार किया जा सकता है। सुंदरराजन राज्यपाल बनने के बाद चुनावी राजनीति में वापसी करेंगी।

गिरिडीह: महासम्मेलन के लिए जिला NMOPS टीम का मैराथन दौरा.... जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा व प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में अलग-अलग टीम बनाकर दर्जनों स्कूलों व कार्यालयों का किया दौरा....

Related Articles

close