शिक्षक के चेहरे पर पोती कालिख: महिलाओं व ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामा, शिक्षक को घेरकर पीटा, फिर पोत दी कालिख, छेड़खानी का है आरोप

श्रीगंगानगर(राजस्थान)। शिक्षक की पहले तो ग्रामीणों ने बेदम पिटाई कर दी और फिर मुंह पर कालिख पोत दी। मामला श्रीगंगनगर के गजसिंहपुर इलाके का है। आरोपी टीचर गांव सात डीडी सरकारी स्कूल में सोशल साइंस पढ़ाता है। आरोप है कि शिक्षक छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं शिक्षक पर कालिख डालती नजर आ रही है। इस मामले में छात्रा के परिजन ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

शिक्षक का नाम राजेश कुमार है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक छात्राओं से छेड़खानी करता था। छात्राओं ने जब परिजनों को ये बातें बतायी, तो जानकारी मिलते ही शिक्षक छुट्टी पर चला गया। छुट्‌टी से जैसे ही वो लौटा ग्रामीण उससे बात करने के लिए स्कूल पहुंच गये। ग्रामीणों और शिक्षक में विवाद हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने टीचर को घेर लिया। ग्रामीणों ने टीचर को पीटा और उसका मुंह काला कर दिया।

इधर शिक्षक खुद को बेगुनाह बता रहा है। शिक्षक के मुताबिक छात्रा के पिता की फेसबुक आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद इस आईडी से मैसेज आने लगे। मैसेज का जवाब देना भारी पड़ गया। शनिवार को स्कूल की प्रिंसिपल का फोन आया कि ग्रामीण स्कूल में आए हैं और उन्हें स्कूल आना होगा। वह स्कूल में आया तो ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दी।

इस मामले में परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं शिक्षक ने भी ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दोनों तरफ से मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story