पोता पेड़ से गिरा सुनते ही दादा की मौत : पोते के घायल होने की खबर पर भागते हुए पहुंचे घर, गोद में उठाते ही हो गयी मौत
गिरिडीह। पोते के पेड़ से गिर जाने की खबर सुनकर बदहवास हुए दादा की मौत हो गयी। मौत के वक्त पोता उनकी गोद में ही था। दादा-पोते के इस अनूठे रिश्ते पर लोगों के आंसू अब थमने का नाम ही ले रही है। मामला गिरिडीह के तिसरी पंचायत का है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक तिसरी पंचायत अंतर्गत मुस्लिम टोला के सात वर्षीय दिलशाद अंसारी आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिर गया था। गांव के एक व्यक्ति ने ये खबर उसके दादा अब्बास को दी। खबर सुनते ही 65 वर्षीय दादा मो. अब्बास भागते हुए घर पहुंचे और जैसे ही उन्हों ने पोते को गोद लिया, कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी।
मो. अब्बास खेत जोतकर घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उन्हें उनके पोते दिलशाद के पेड़ से गिरने की खबर दे दी। सुनते ही वो भागते हुए जल्दी से घर पहुंचे। उन्होंने वहां अपने पोते दिलशाद को गोद में उठाया। वह बार-बार दिलशाद से पूछते रहे कि कुछ हुआ तो नहीं। फिर कुछ देर में ही वो वहीं गिर पड़े और इससे उनकी मौत हो गई। शक है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई।