गुमला : फेसबुक से प्यार, फिर घर छोड़ने का झांसा देकर पंप हाउस में दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म
गुमला । जिला के चैनपुर पुलिस ने मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी रामपुर महुआटोली निवासी कुलदीप लकड़ा व रायडीह थाना के कटकाया गांव निवासी मुकुल कुजूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने घटना के बारे बताया की
इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र की एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. दर्ज केस में पीड़िता ने कहा कि महुआटोली निवासी कुलदीप लकड़ा से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. इसके बाद 17 सितंबर को कुलदीप ने बाइक से अपने दोस्त मुकुल के साथ चैनपुर बस स्टैंड आकर मुझे घर छोड़ने की बात कहकर सीधा मांझाटोली ले गया.
जब मैंने घर छोड़ने की जिद की तो दोनों ने मुझे कटकाया के पुराना शंख नदी घाट स्थित पंप हाउस में ले गये. जहां कुलदीप लकड़ा ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. किसी प्रकार भागने की कोशिश की, तो मुकुल कुजूर ने भी दुष्कर्म करने की कोशिश की. तभी मैंने दोनों को धक्का देकर वहां से भाग निकली.
जानकारी मिलते ही इंस्पेक्ट बैजू उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त केटीएम बाइक व दो मोबाइल को भी जब्त कर किया गया. छापेमारी में थानेदार मुकेश कुमार, प्रियंका तिर्की, आलोक कुमार, सहित सैट के जवान मौजूद थे.