मंदिर के हवनकुंड में मिला युवक का अर्धनग्न शव, मचा हड़कंप

अयोध्या : निर्माणाधीन हनुमान मंदिर के हवन कुंड में युवक का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोशित हो उठे। शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसपी ग्रामीण लोगों को शांत कराया और थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जमुआ पूरे शिवदीन तिवारी निवासी योगेंद्र नाथ तिवारी के 28 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ रामू का शव गुरुवार की सुबह अहिरौली सलोनी गांव से बाहर रामबाग में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर के पास स्थित यज्ञशाला के हवन कुंड में मिला। युवक का शव पर मात्र एक कपड़ा था। कमर से नीचे का हिस्सा हवन कुंड के अंदर और शरीर का ऊपरी हिस्सा हवन कुंड के बाहर लटक रहा था। गले में एक गमछा बंधा था और गमछा एक पतले डंडे से बंधा गया था। मौके पर मिले सभी साक्ष्य युवक की हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। युवक के कपड़े और चप्पल यज्ञशाला से लगभग 25 मीटर दूर मिले।

ग्रामीणों ने बताया कि जमुआ गांव में स्वयं सहायता समूह का सेल्फ सेंटर बन रहा है। बीते बुधवार को मृतक शिवम उर्फ रामू अपने भाई सत्यम उर्फ सिंटू के साथ वहां गया था। विरोध जताते हुए आरोप लगाया था कि निर्माण उसकी बाग मे हो रहा है। ग्राम प्रधान कि पति विनोद कुमार का कहना है कि निर्माणाधीन सेंटर गांव के राजस्व अभिलेखों में बंजर एवं नवीन परती के खाते की भूमि में बनाया जा रहा है।

प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि बीते बुधवार को उपरोक्त दोनों भाई मौके पर गए थे और काम रोके जाने की जिद पर अड़े थे। दोनों लोगों ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार जितेंद्र और मजदूरों अभद्रता की थी। जिस पर 112 पीआरबी को सूचना दी गई। पुलिस टीम के पहुंचने पर शिवम भाग निकला और बड़ा भाई सत्यम को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। गुरुवार को सत्यम के भाई शिवम का शव मिलने की जानकारी के बाद इनायत नगर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story