VIDEO: सड़क सुरक्षा अभियान में हंसडीहा प्रशासन ने लोगों को किया जागरूक, थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने गीत के माध्यम से दिया संदेश
दुमका /हंसडीहा: पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। हंसडीहा थाना के प्रशासन द्वारा हाथ में बैनर व माइक बाजे के साथ सभी ग्रामीणों सड़क पर चल रहे टू व्हीलर फोर व्हीलर एवं सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया की मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं कोई भी वाहन चलाते समय शराब पीकर वाहन ना चलाएं , गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, ट्रैफिक नियम मानकर चलाएं, इन सभी बातों को समझाते हुए हंसडीहा थाना प्रशासन के द्वारा देखा गया।
वही आपको बता दें कि हंसडीहा थाना प्रशासन के सभी पदाधिकारी यह सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में शामिल रहे वही आपको बता दें कि सभी पदाधिकारी गण का नाम हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा पु°अ°नि° सचिन मिश्रा उत्तम पासवान उप°अ°नि° मनोज सिंह रामनाथ खैरवार राजेश पासवान मस्सी लाल सोरेन शत्रुघ्न महतो एवं सभी पदाधिकारी गण यह सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में शामिल रहे वहीं आपको और बता दें कि हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने यह भी बताया की दोस्तों आज हम ने सड़क सुरक्षा पर कविता लिखी है यह कविता हमने इसलिए लिखी है क्योंकि हमारे देश भारत में सड़क दुर्घटनाएं बहुत अधिक बढ़ गई हैं इनके कारण जान माल की बहुत हानि होती है।
कभी-कभी तो पूरे का पूरा परिवार ही दुर्घटना में अपनी जान गवा बैठता है जबकि उनकी कोई गलती नहीं होती है। हमारे भारत देश में वाहन दुर्घटनाएं बढ़ने का कारण यह है कि लोग शराब पीकर और अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाते है। कई लोग तो बिना लाइसेंस के भी गाड़ियां चलाते हैं जिन्हें सड़क नियमों का कुछ पता नहीं होता है और उनकी लापरवाही के कारण उनकी और दूसरों की जिंदगी दांव पर लग जाती है। इसीलिए हमने सड़क सुरक्षा पर कविताओं के माध्यम से लोगों को सड़क नियम समझाने की कोशिश की है जिससे लोग इनको याद रख कर वाहन चलाते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम होगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- दुपहिया वाहन तभी जब हेलमेट लगाएंगे सड़क संकेतों का पालन करेंगे।
- ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे।
- ओवरटेक संभलकर करेंगे।
- अन्य वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर चलेंगे तभी तो हम दुर्घटना से बचेंगे।
- लाल सिग्नल पर रुकेंगे, हरे सिग्नल पर चलेंगे।
- पीले पर सूझबूझ से धीरे-धीरे चलेंगे ।
चौपाया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चलेंगे और हम दुर्घटना को कम करेंगे। शराब, सिगरेट, दारू से ध्यान भंग होगा दुर्घटना और यमराज संग होगा सड़क नियमों का जब पालन नहीं होगा अपना और अपनों का जीवन खतरे में होगा। मोबाइल पर बात वाहन रोककर करेंगे बिना इंडिकेटर दिए नहीं मुड़ेंगे पहले पैदल यात्रियों का सड़क पार करने देंगे सड़क नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं को कम करेंगे।
रिपोर्ट नोनीहाट दुमका /से अक्षय कुमार मिश्रा