Happy birthday Modi Ji: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM हेमंत सोरेन समेत झारखंड के इन नेताओं ने जन्मदिन की दी बधाई
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. इस अवसर पर आज बीजेपी की ओर से देशभर में कई कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं. पार्टी आज कई कार्यक्रम की शुरुआत करेगी जिसमें पीएम मोदी के शामिल होने की खबर है. वहीं, प्रधानमंत्री आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा शुरू की जाएगी।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। शाह ने लगातार कई पोस्ट किए। उन्होंने कहा, अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और निःस्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही ईश्व आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ। मोदी जी में नेतृत्व, संवेदनशीलता और परिश्रम का दुर्लभ संयोजन देखने को मिलता है। नरेंद्र मोदी जी ने देश के सोचने के स्केल और साइज को बदला है, जिससे चाहे कोरोना की वैक्सीन बनाना हो या चंद्रयान-3 की सफलता, आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में शान से लहरा रहा है।