Happy birthday Shibu Soren:  सक्रिय राजनीति में लौटने पर रघुवर दास ने लिया गुरुजी का आशीर्वाद, शिबू सोरेन को दी जन्मदिन की बधाई

Happy birthday Shibu Soren: Raghuvar Das took Guruji's blessings on returning to active politics, congratulated Shibu Soren on his birthday.

Happy birthday Shibu Soren: रघुवर दास शुक्रवार को ही सक्रिय राजनीति में फिर से लौटे हैं. उन्होंने रांची में बीजेपी की सदस्यस्ता ली. इससे पहले 14 महीने तक वो ओडिशा के राज्यपाल रहे।

यहां देखें फोटो👇👇👇👇👇

 

रघुवर दास आज मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पहुंच कर गुरु जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति में दोबारा लौटने पर राज्य के सर्वमान्य नेता का आशीर्वाद लिया।

बता दें कि आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन है. इसी अवसर पर रघुवर दास, शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे।

उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से भी मुलाकात की तो रूपी सोरेन ने भी पूरी आत्मीयता से अपना हाथ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास के सिर पर रख दिया।

 

झारखंड: पूर्व CM रघुवर दास की दूसरी राजनीतिक पारी शुरु, ये शीर्ष नेता रहे मौजूद, देखिए Video

Related Articles

close