विधानसभा चुनाव: BJP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, पीएम मोदी, अमित शाह सहित ये 40 दिग्गज संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान
BJP Star Campaigners : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह के अलावे स्टार कैंपेनर में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के पहले चरण के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों (BJP Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 नेताओं को शामिल किया गया है।
यहां देखें लिस्ट….
लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्री य अध्यलक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं. इस लिस्ट् में कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्योंस के कुछ मुख्य मंत्री भी शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्रियों में इस लिस्टी में मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान और डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही भजनलाल शर्मा, राम माधव, तरुण चुघ, अनुराग ठाकुर, आशीष सूद, जुगल किशोर शर्मा, गुलाम अली खटाना, जयराम ठाकुर, रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, स्मृ ति ईरानी जैसे नाम भी इस लिस्टम में शामिल हैं।
स्टारर प्रचारकों में स्थारनीय नेता भी शामिल
इसके साथ ही इस सूची में रविंद्र रैना, अशोक कौल, डॉ. निर्मल सिंह, कविंद्र गुप्ताु, सुनील शर्मा, देवेंद्र सिंह रैना, सुखनंदन चौधरी, श्या म लाल शर्मा, त्रिलोक जमवाल, अरुण प्रभात सिंह, नीलम लंघे, सरदार रणजोध सिंह नलवा, सरदार सरबजीत सिंह जोहल, संगीता भगत, हाजी जावेद जरगर, सोफी युसूफ, मोहम्मनद अनवर खान और संजीता डोगरा शामिल हैं ।