Delhi Metro Record : DMRC ने जारी किए आंकड़े…भारी बारिश के बीच दिल्ली मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड
Realme Narzo : अगर आप 10 से 12 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपको अमेजन पर लिमिटेड टाइम डील मिल रही है। इस डील में आप कस्टमर्स रियलमी के 5G फोन- Realme Narzo 70x को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर आपको कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहे हैं। आइए, जानें इसके नई कीमत और फीचर्स के बारे में
हजारों रुपयों की बचत के साथ 12,999 रुपये में खरीदें ये Realme फोन
Realme Narzo 70x 5G Discount Offers
इसके कीमत और ऑफर्स की बात की जाएं तो इसे 17,999 रुपए में लिस्टेड किया गया है। इसे आप Amazon से 28% की छूट के बाद 12,999 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं। जिसे आप 1000 रुपए के डिस्काउंट कूपन में खरीद सकते हैं।
वहीं बैंक ऑफर के तहत IDFC और American Express बैंक कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं इसपर आप 11,950 रुपए का एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते है। अगर इन ऑफर्स से आपका काम नहीं बन रहा तो आप इसे 630 रुपए की प्रतिमाह ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 70x 5G Specification Detail