झारखंड: पैसे लेकर केस मैनेज मामले में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस से पूछा सवाल, किसी सीओ की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही, दो लोगों हिरासत में…
रांची। पैसे लेकर ईडी से केस मैनेज करने का मामला झारखंड में तूल पकड़ता जा रहा है। ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। पैसे लेकर केस मैनज करने का आरोप अधिवक्ता सुजीत कुमार पर लगा है। शनिवार को ईडी ने सुजाता सिनेमा के बगल में स्थित पटेल कंपाउंड पहुंची। यहां प्रदीप गुप्ता नाम के व्यक्ति के ठिकानों पर दबिश दी। जानकारी मिली है कि प्रदीप का संपर्क आरोपी अधिवक्ता सुजीत कुमार से है। लगभग पांच घंटे तक जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद टीम लगभग 10 बजे वापस चली गई।
केस मैनेज करने के नाम पर घूसखोरी
आपको बता दें कि इसी सप्ताह मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी के अफसरों को मैनेज करने के नाम पर हुई 6 करोड़ रुपए की ठगी मामले में आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दायरे में कांके अंचल के वर्तमान सीओ जयकुमार राम, पूर्व सीईओ प्रभात भूषण और दिवाकर द्विवेदी के अलावा अधिवक्ता सुजीत कुमार और जमीन कारोबारी संजीव पांडे का नाम शामिल है।
ठगी का यह प्रकरण जमीन कारोबारी कमलेश सिंह के खिलाफ ईडी द्वारा दायर मामले से संबंधित है। कार्रवाई के दौरान जमीन में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज भी जप्त किए गए थे।
भाजपा ने पूछा झारखंड पुलिस से सवाल
अब इस मामले में भाजपा ने भी निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मीडिया के सूत्रों से मुझे जानकारी मिल रही है कि पिछले 4 दिनों से, रांची की पुलिस वकील सुजीत और शिकायतकर्ता संजीव पांडे को हिरासत में रखे हुए है। मैंने पहले भी कहा था कि घूस लेना और देना दोनों अपराध है, लेकिन अब तक घूस लेने-देने वाले किसी भी सीओ पर कोई कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।
पुलिस पिछले 5 दिनों से गैरकानूनी हिरासत में रखकर इन व्यक्तियों के साथ क्या कर रही है? पुलिस को इसका जवाब देना चाहिए। अगर मेरी सूचना सही नहीं है और ये दोनों हिरासत में नहीं हैं, तो पुलिस इसका खंडन करे। अन्यथा, पुलिस ये स्पष्ट करे कि किसी व्यक्ति को न्यायालय की अनुमति के बिना 5 दिनों से हिरासत में रखना ग़ैर क़ानूनी काम है या नहीं? पुलिस ये भी बताये कि इस मामले में किसी भी सीओ की गिरफ़्तारी क्यों नहीं हो रही है? झारखंड के लोग ये सब जानना चाहते हैं।
5.71 करोड़ में हुई थी मैनेज करने की डील
जमीन घोटाले की जांच में कांके सीओ जय कुमार राम और तत्कालीन नामकुम सीओ प्रभात कुमार सिंह के अलावा धनबाद डीटीओ और कांके के तत्कालीन सीओ सीपी दिवाकर द्विवेदी पर 5.71 करोड़ रुपए में डील करने का आरोप लगा है। जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है।
जमीन कारोबारी ने बताया है कि ईडी को मैनेज करने के लिए कांके सीओ जय कुमार राम से 3.40 करोड़, नामकुम के तत्कालीन सीओ प्रभात कुमार सिंह से 1.05 करोड़ और धनबाद डीटीओ व कांके के तत्कालीन सीओ सीपी दिवाकर द्विवेदी से एक करोड़ समेत कुल 5.71 करोड़ रुपए लिए थे।कांके सीओ जय कुमार राम ने अपने परिचित अमन और धनबाद डीटीओ सीपी दिवाकर द्विवेदी ने अपने भाई के माध्यम से पैसा दिए।