चंपाई कैबिनेट ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग के कर्मियों का मानदेय बढ़ेगा, फ्री बिजली व 1000 रुपये प्रतिमाह, सहित ये हो सकते हैं आज फैसले
Champai Cabinet Meeting: चंपाई कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम होने वाली है। शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। वित्त विभाग के दो अहम प्रस्तावों पर आज मुहर लग सकती है। बैठक में शिक्षा विभाग के मानदेय आधारित कर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी हो सकती है। बैठक में 200 यूनिट मुफ्त बिजली पर भी आज मुहर लग सकती है। इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का रास्ता साफ हो जायेगा।
वहीं चंपाई सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर भी आज मुहर लग सकती है। इसके तहत 25 से 49 साल की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए पेंशन देने के प्रस्ताव पर भी आज की कैबिनेट की मुहर लगने की उम्मीद है। चुनाव के पहले इस योजना को चंपाई सरकार के लिए तुरुप का इक्का कहा जा रहा है।
BRP-CRP का मानदेय बढ़ेगा
आज की बैठक से बीआरपी और सीआरपी को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जानकारी मिल रही है कि मानदेय बढ़ोतरी को लेकर वर्षों से आंदोलन कर रहे प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) और संकुल साधन सेवी (सीआरपी) को सौगात मिल सकती है। उनका मानदेय 50 फीसदी तक बढ़ेगा। हर साल तीन फीसदी बढ़ोतरी भी होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
जानिये कितना बढ़ सकता है मानदेय
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य में करीब तीन हजार बीआरपी-सीआरपी कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक अभी बीआरपी को हर माह 15,500 रुपए मानदेय और 1000 रुपए यात्रा भत्ता मिलता है। इसी तरह सीआरपी को 16,500 रुपए मानदेय और 1200 रुपए यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाता है। इनके मानदेय में अंतिम बार 2019 में बढ़ोतरी की गई थी।
इन फैसलों पर भी मुहर लगेगी
पथ निर्माण विभाग के भी कई प्रस्तावों को कैबिनेट को भेजा है। जानकारी के मुताबिक बैठक में हरमू फ्लाईओवर के डीपीआर को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। करीब 3.53 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 487 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह एसीबी कार्यालय से हरमू चौक तक बनेगा। सहजानंद चौक, गोशाला व अन्य जगहों पर फ्लाईओवर से उतरने के लिए रैंप बनाए जाएंगे।