लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, अपोलो में कराया गया भर्ती
Lal Krishn Adwani : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गयी है। उन्हें एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि डाक्टरों ने अभी उनकी तबीयत को स्थिर बताया है। लालकृष्ण आडवाणी के ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले 27 जून को भी एलके आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लालकृष्ण आडवाणी को तत्काल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपोलो अस्पताल में एलके आडवाणी का इलाज डॉ. विनीत पुरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की हालत स्थिर है।लालकृष्ण आडवाणी (96) को 26 जून की देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उनके परिवार की ओर से कहा गया था कि उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन्हें अगले ही दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
लंबे समय से लालकृष्ण आडवाणी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इस कारण घर पर ही उनका समय-समय पर चेकअप किया जाता है. लालकृष्ण आडवाणी को 30 मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.