मंत्री इरफान अंसारी की मां को हार्ट अटैक, इलाज के दौरान निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
Minister Irfan Ansari: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री इरफान अंसारी की मां व पूर्व सांसद सांसद फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी मुस्तरी खातून का निधन हो गया है। इरफान अंसारी की मां को देर रात हार्ट अटैक आया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मुस्तरी खातून शहर के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की प्राध्यापिका रह चुकी थी।वहीं, उनका अंतिम संस्कार आज शाम यानी गुरुवार को ही लखना कब्रिस्तान में किया जाएगा।
इरफान अंसारी की मातृशोक पर सीएम हेमंत ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय फुरकान अंसारी जी की पत्नी और झारखंड सरकार में साथी मंत्री भाई इरफान अंसारी की माताजी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर चाची जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।” वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने भी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डा. इरफान को फोन कर सांत्वना दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र के जरिए मंत्री इरफान अंसारी को सांत्वना देते हुए कहा कि आपकी माता मुस्तरी खातून के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं किसी अपने को अलविदा कहने के नुकसान की गहरी भावना को समझता हूं। हमारे माता-पिता हमारे सबसे महान शिक्षक हैं। उनका प्यार और शांत समर्थन हमें उन अनिश्चितताओं से निपटने में मदद करता है जो जीवन अक्सर हमारे सामने लाता है।