1.30 करोड़ के नक्सली मारे गये: नक्सल आपरेशंस में सबसे बड़ी कामयाबी, 18 पुरुष व 13 महिला नक्सली मारी गयी, देखिये हथियारों व नक्सलियों की लिस्ट
Naxal Encounter : नक्सलियों के खिलाफ जवानों के आपरेशंस में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने एक मुठभेड़ में 31 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है। इन मारे गये नक्सलियों में 25 लाख रुपये तक की ईनामी नक्सली शामिल थे।
ये नक्सली मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर के अबूझमाड़ में हुई थी। जहां नेंदूर-थुलथुली के जंगल हुई मुठभेड़ में डीकेएसजेडसी, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कई कैडर सहित 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ।
मारे गये नक्सलियों में 25 लाख की इनामी DKSZC एवं पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है। अभी तक 15 शिनाख्तगी में DKSZC के अलावा दो कैडर 8 लाख इनामी डीबीसीएम एवं 9 कैडर पीएलजीए कंपनी 6 के भी शामिल हैं।
1 नग LMG, 04 नग AK 47 , 06 नग SLR, 03 नग INSAS, 2 नग .303 सहित कई अन्य हथियार बरामद किये जा चुके हैं। पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी 6, इंद्रावती एरिया कमिटी, प्लाटून 16 इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों की सूचना पर जवानों की टीम निकली थी।
दरअसल 3 अक्टूबर को जिला नारायणपुर/ दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी को थाना ओरझा और बारसूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे। इलाके में डीकेएसजैसी नीति, कमलेश, सहित पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी नंबर 6, इंद्रावती एरिया कमिटी और प्लाटून नंबर 16 के शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
इसी सूचना पर आपरेशंस लांच किया गया। अभियान के दौरान दिनांक 04.10.2024 के लगभग 12:30-13:00 बजे नेंदूर – थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो की देर शाम तक लगातार चलती रही।
#WATCH दंतेवाड़ा: बस्तर IG पी सुंदरराज ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर कहा, “हमें माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी जिसके बाद दंतेवाड़ा DRG, नारायणपुर STF बल को अभियान के लिए रवाना किया गया था। कल मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद अब तक कुल 31 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। इनसे SLR, AK 47… pic.twitter.com/ZiivZDqiGr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ। गए नक्सलियों में 25 लाख इनामी DKSZC सदस्य नीति उर्फ उर्मिला सहित कई 8 लाख इनामी पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य और डीवीसीएम रैंक के नक्सली शामिल। इन 16 नक्सलियों पर 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।
नक्सलियों के पास से ये हथियार बरामद हुए
01) LMG Rifle – 01 No
02) AK 57 Rifle – 04 No
03) SLR Rifle – 06 No
04) INSAS Rifle – 03 No
05) Rifle .303 Total – 02 No
06) Many other calibre rifles and locally fabricated weapons बरामद हुआ।
बड़ी संख्या में आटोमेटिक हथियारों की बरामदगी भी इस ऑप्स की एक ऐतिहासिक सफलता है घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य माआवेदियों के घायल अथवा मारे जाने की प्रबल संभावना है।
ये खूंखार नक्सली हुए ढेर
1. नीति, DKSZC
2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम
3. मीना माडकम, डीवीसीएम
4. अर्जुन PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
5. सुंदर PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
6. बुधराम, PPCM पीएलजीए कंपनी 6
7. सुक्कू, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
9. फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
10. बसंती, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
11. सोमे, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
12. जमीला उर्फ बुधरी, PM, पीएलजीए कंपनी 6
13. रामदेर, एसीएम
14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम
15. जमली एसीएम
16. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी