ट्रेन एक्सीडेंट: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 8 बोगी पटरी से उतरी, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया पोस्ट…

Train Accident : एक ट्रेन हादसे की खबर आयी है। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। ये घटना असम के डिबालोंग स्टेशन के पास घटनी है। बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं वह अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन है। ये हादसा गुरुवार को 3.55 बजे हुआ है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में ट्रेन के 8-10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। वहीं रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे ने अधिक जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

कोई भी व्यक्ति 03674 263120 और 03674 263126 पर संपर्क कर हादसे से जुड़ी जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकता है। वहीं रेल अधिकारी वैकल्पिक मार्गों और पुनर्निर्धारित सेवाओं पर अपडेट की जांच करने के लिए यात्रियों से भी संपर्क कर रहे हैं।अगरतला और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन डिबालोंग स्टेशन से गुजरते समय पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के कारण की फिलहाल जांच चल रही है और अधिकारी अन्य सेवाओं में व्यवधान को कम करने के लिए प्रभावित पटरियों को साफ करने का काम कर रहे हैं।

रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उनकी आगे सहायता के लिए व्यवस्था की जा रही है।वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की है। उन्होंने अपनी एक्स पर लिखा है, ‘ट्रेन संख्या 12520 अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज 15:55 बजे लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए। यात्रियों को किसी प्रकार की बड़ी हानि नहीं हुई है और सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।

India vs Pakistan match World Cup: नवरात्रि के कारण भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदली, अब इस दिन होगा ये मुकाबला

Related Articles

close