तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गयी है, WhatsApp पर आया फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर का कॉल, सदमे में शिक्षिका की मौत

WhatsApp Call : तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गयी है…15 मिनट में 1 लाख रुपये का इंतजाम करो, नहीं तो VIDEO वायरल कर दिया जायेगा… एक फर्जी WhatsApp कॉल से शिक्षिका इस कदर डर गयी, कि सदमे में उसकी मौत हो गयी। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर को चार घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया।

आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है।अगर उसे छुड़वाना है, तो 15 मिनट के अंदर 1 लाख रुपये भेजो. वरना उसके वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपी ने मम्मी मुझे बचा लो की आवाज भी सुनाई थी। आरोपी की बात सुनकर शिक्षिका सदमे में आ गई और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक शिक्षिका की पहचान 58 साल की मालती वर्मा के तौर पर हुई है। वो राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका थीं। इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों के मुताबिक 30 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे उनके पास व्हाट्सएप कॉल आया। डीपी पर किसी वर्दी वाले की फोटो लगी थी।

फोन उठाते ही आरोपी ने कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है. अगर उसे बचाना है तो वैसा करो, जैसा मैं कहता हूं। यह सुनकर उन्हें गहरा घक्का लगा।मृतका के बेटे के मुताबिक मां ने उसे फोन पर इस घटना के बारे में बताया था। आरोपी ने उनसे एक लाख रुपये मांगे थे। फोन का कोड +92 से जो पाकिस्तान का है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Anupama Singh Biography In Hindi: कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बारे में जानिये, अनुपमा सिंह की जीवनी

भूलकर भी मत कीजिये ऐसी गलती

ठगने के इस नए तरीके में जालसाज सबसे पहले आपको कॉल करेंगे. और और कहेंगे कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है. उसे अगर आप बचाना चाहते हैं तो 1 लाख रुपये भेज दीजिए. ठग व्हाट्सएप कॉल करते हैं. और उस पर पुलिस की डीपी लगा के रखते हैं. ताकि लोगों को यकीन हो जाएगी वाकई में पुलिस ने कॉल किया है.

अगर आपके पास ऐसा कॉल आता है. तो घबराएं नहीं पहले अपनी बेटी को कॉल करें और उससे पता करें वह कहां है. अगर वह सुरक्षित है. तो व्हाट्सएप पर कॉल आए नंबर की 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत कर दें. ऐसे में किसी झांसे में अगर पैसे बिल्कुल भी ट्रांसफर ना करें।

Related Articles

close