बजट के ऐलान के बाद सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, सोना 4000 रुपये तक सस्ता, जानें रेट

Gold-Silver Rate: बजट में सोना-चांदी (Gold-Silver) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. इसके बाद सोने की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट (Gold Rate Fall) देखने को मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बजट भाषण खत्म होते-होते सोने का भाव करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया। एक ओर जहां वित्त मंत्री के ऐलान के बाद सोने के भाव में कमी आई, तो दूसरी ओर चांदी भी देखते ही देखते धड़ाम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर चांदी की कीमत (Silver Price) 89,015 रुपये पर पहुंच गई थी और अचानक इसमें भी तेज गिरावट आने लगी और सोने की तरह ही ये कीमती धातु भी 4,740 रुपये सस्ती होकर 84,275 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी समेत अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है।

सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है. इस फैसले का तत्काल असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है और ये 4000 रुपये तक सस्ता हो गया है, वहीं चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट आई है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के दौरान मंगलवार को 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था।

जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान हुआ ये तेजी से गिरने लगा और 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। महज कुछ ही घंटों में Gold Price 4,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया. इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 72,718 रुपये पर क्लोज हुआ था।

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold price in Delhi Today)

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 67,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 73,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate)

मल्टीक कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 72838 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब एमसीएक्स पर 5 अगस्त की डिलिवरी वाला सोना (Latest Gold Rate In India) 5.46 प्रतिशत या 3,967 रुपये की गिरावट के साथ 68,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

एमसीएक्स पर सोने की कीमतें (Gold Rate Today In India) मंगलवार को 68,500 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 84,275 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कीमतों सोने के भाव लगभग 2397.13 डॉलर प्रति औंस पर रही.

बता दें कि बजट 2024 में सोने और चांदी पर सीमा कस्टम ड्यूटी में 6% की कटौती का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा, वित्त मंत्री ने प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटीको घटाकर 6.4% करने का भी प्रस्ताव दिया है.

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टीt कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 74487.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद 5 सितंबर की डिलिवरी वाले चांदी की कीमत (Silver Rate) 5.48 प्रतिशत या 4,890 रुपये की गिरावट के साथ 84,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story