शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां: कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले, 6421 विद्यालय सहायक, 350 जूनियर इंजीनियर की होगी भर्ती, 7 डाक्टर बर्खास्त

Government JOB: सरकारी नौकरियों की बाढ़ आने वाली है। जूनियिर इंजीनियर से लेकर शिक्षा विभाग तक में भर्तियां शुरू होने वाली है। कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कुल 46 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार में 350 जूनियर इंजीनियर की भर्ती होगी। इस पर 13 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च होंगे।

योजना विकास विभाग आउटसोर्सिंग करेगा। वहीं, शिक्षा विभाग में 6421 विद्यालय सहायक की नियुक्ति होगी। नए पद क्रिएशन पर 127 करोड़13 लाख 58 हजार रुपए सालाना खर्च बढ़ेगा।बिहार विधानमंडल के सचेतक को उप मंत्री के बदले राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

इसके अलावा विधान मंडल के नेता विरोधी दल, संसदीय सचिव, सचेतक और सदन के नेता के वेतन भत्ता नियमावली 2006 के नियम 3(ग) में संशोधन किया गया हैं।

कैबिनेट ने सीएम ग्रामीण सेतु योजना को मंजूरी दी है। बिहार में पुल ध्वस्त होने के बाद ये योजना लाई गई है। 100 मीटर तक पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग करेगा। 100 मीटर से अधिक लंबाई की पुल का निर्माण पुल निर्माण निगम करेगा।


राजधानी पटना में प्रस्तावित फाइव स्टार होटल पाटलिपुत्र अशोक, सुल्तान पैलेस और बांकीपुर होटल में मॉल भी बनेगा। हाइट में बड़ी छूट दी गई। एयरपोर्ट जोन से बाहर रहने पर एलिमिटेड ऊंचाई तक होटल बनेगा।

पांच साल से अधिक समय से ड्यूटी पर नहीं आने के कारण सरकार ने 7 डॉक्टरों को बर्खास्त किया है। इनके नाम हैं...

• जमुई-झाझा-सिमुलतला अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. चमन लाल वैद्य

• जमुई सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार चौधरी

• अररिया कुर्साकाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रोहित कुमार बसाक

• कटिहार प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रविश रंजन

• पूर्णिया-धमदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. शकील जावेद

• कटिहार के हसनगंज स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अमित कुमार

• पूर्णिया के दीवार बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मशहूर रहमान

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story