कैबनेट ब्रेकिंग: दीवाली बोनस पर कैबिनेट की लगी मुहर, कर्मचारियों को 78 दिन का मिलेगा बोनस, महंगाई भत्ता को लेकर सरकार ने...

Cabinet Breaking News । रेलवे कर्मचारियों को कैबिनेट ने बोनस की मंजूरी दी है। इस दीवाली रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा। आज देर शाम कैबिनेट की अहम बैठक में इस पर मुहर लगी। हालांकि कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता बढ़ने की भी अटकलें लग रही थी, लेकिन कैबिनेट में आज महंगाई भत्ता को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। रेलवेकर्मियों के बोनस पर मुहर के अलावे बैठक में कई बड़े फैसले पर मुहर लगी। किसानों की आय बढ़ाने को लेकर कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्ष में हुई इस बैठक में किसानों की आय बढ़ाने और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित फैसले लिये गये हैं। कैबिनेट मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पीएम राष्ट्र कृषि विकास योजना और कृष्णोन्नति योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी गयी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 1,01,321 करोड़ रुपये के इस कार्यक्रम के तहत एक तरह से लगभग हर बिंदु जो व्यावहारिक रूप से किसानों की आय से संबंधित है, को कवर किया गया है। यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है जिसमें कई घटक हैं।

कैबिनेट द्वारा अलग-अलग योजनाओं के रूप में मंजूरी दी गई... यदि कोई राज्य किसी व्यक्तिगत परियोजना की डीपीआर लाता है, तो उसे इस योजना के तहत मंजूरी दी जाएगी। वहीं खाद्य तेलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन को मंजूरी दी गयी। इसके तहत खाद्य तेलों की सीडों का उत्पादन बढ़ाया जायेगा। पांच भाषाओं को क्लासिकल लैग्वेज के तौर पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है। जिन पांच भाषाको शास्त्रीय भाषा के तौर पर मान्यता दी गयी है। उसमें मराठी, पाली बंगाली, असमी और प्राकृत भाषा शामिल हैं। चेन्नई मेंट्रो फेज 2 को भी मंजूरी आज कैबिनेट ने दी है। कैबिनेट ने मेट्रो फेज 2 के लिए 63246 करोड़ की मंजूरी दी है।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS