कैबिनेट ब्रेकिंग: अनुबंध कर्मियों का मानदेय और महंगाई भत्ता बढ़ा, देखिए VIDEO

Ranhi। आज हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई। आज की बैठक में अनुबंध कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। इनके मानदेय में संशोधन किया है। साथ ही महंगाई भत्ता में भी बढ़ीतरी किया गया है

ये प्रस्ताव हुए पारित

ज्ञानोदय स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्वीकृति चाईबासा में बालंडिया मंझगांव पथ 44.48 केएम के लिए 31 करोड़ की स्वीकृति

शहरी स्थानीय निकाय में संविदा के आधार पर 107 इंजीनियरों की बहाली होगी

दुमका के सुम्बेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच पथ के लिए 38.27 करोड़ की स्वीकृति

केंद्र के रिकंस्ट्रक्शन ऑफ मोहम्मदगंज टू हैदरनगर के 17.37 केएम सड़क के लिए 92 करोड़ की स्वीकृति, इसमें 23.36 करोड़ राज्यांश के तहत वहां

बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर तक फोर लेन सड़क, गोलचक्कर से प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक राइडिंग क्वालिटी सुधार के लिए 47 करोड़ की स्वीकृति

दुमका जिला के पोरैयाहाट में डिग्री कॉलेज महाविद्यालय निर्माण के लिए 39.51 करोड़ की स्वीकृति

आरएसपी कॉलेज झरिया के नए भवन निर्माण के लिए 67.12 करोड़ की स्वीकृति

राजकीय पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता 2030 प्रतिशत से बढ़कर 2023 2031 कर दिया गया

राजकीय फार्मेसी संस्थान बरियातू रांची में बी फार्मा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए 35 पदों पर होना सृजन किसानों को धन प्राप्ति के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावे राज्य सरकार अपने तरफ से ₹100 प्रति क्विंटल बोनस देगी


• झारखंड पशुपालन सेवा नियमावली में संशोधन

• खुटरी पॉलीटेक्निक के लिए 42 करोड़ की मंजूरी

- बोकारो और गोड्डा के अभियंत्रण महाविद्यालय को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का दर्जा दिया गया

- झारखंड वित अवरलेखा नियमावली को मंजूरी

• खरीफ फसल के लिए एमएसपी की राशि में 100 रुपया सरकार बोनस के रूप में देगी

• जल सहियाओ को मिलेगा स्मार्ट फोन

- इसके लिए 34 करोड़ की मंजूरी

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story