मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मुलाकात, प्रदेश के मुद्दों पर प्रधानमंत्री से हुई चर्चा

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। करीब 10 मिनट की हुई मुलाकात में हेमंत सोरेन ने प्रदेश के मुद्दों को लेकर उनसे चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। इस दौरान विधायक व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी।



खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर है। इससे पहले वो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है।





आपको बता दें कि इसी महीने हेमंत सोरेन ने तीसरी बार प्रदेश की कमान संभाली है। विधानसभा में बहुमत साबित करने और मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद वो दिल्ली के दौरे पर हैं। हालांकि उन्होंने कई प्रसिद्ध मंदिरों में भी पूजा अर्चना की है।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story