Breaking - झारखंड में भारी बारिश : कुछ ही देर में रांची सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

रांची । झारखंड के पलामू, गढ़वा समेत कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रांची, रामगढ़ एवं लातेहार समेत छह जिलों में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 18 जुलाई तक बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून टर्फ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।

इन जिलों में अलर्ट

रांची, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, लातेहार व लोहरदगा जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम रहने पर घर से बाहर रहने पर सतर्क रहने की अपील की है. पेड़ के नीचे नहीं ठहरने की सलाह दी है. किसान ऐसे मौसम में खेत से बाहर निकल जाएं और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. मौसम सामान्य होने पर ही खेत में काम शुरू करें.

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story