चाईबासा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट : SI घायल, एयरलिफ्ट कर लाए गए रांची

चाईबासा : कोल्हान क्षेत्र के छोटानागरा थाना अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक कोबरा जवान घायल हो गए है.

पुलिस अधीक्षक(एसपी) आशुतोष शेखर ने 8 अगस्त की सुबह नक्सलियों द्वारा किया गया आईईडी बलास्ट में कोबरा 209वीं बटालियन के एसआई जितेन्द्र दानी के घायल होने की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा व कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद 7 अगस्त से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में शुरू किया गया है.

बीते बुधवार को एक संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान गुरुवार सुबह छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित वनग्राम बलिबा के आस-पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी को विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 BN. के एसआई जितेन्द्र दानी जख्मी हो गये. फिलहाल एसआई की स्थिति स्थिर है. वही पुलिस मुख्यालय एवं सीआरपीएफ के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिप्ट कर रांची लाए गए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भेजा गया है.

Related Articles
Next Story