Jharkhand Rain Alert : झारखंड में मानसून ने फिर पकड़ा जोर, कुछ ही देर में रांची सहित इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

रांची: झारखंड में मानसून ने जोर पकड़ ली है. देशभर में बारिश हो रही है. राजधानी रांची सहित राज्य के अलग- अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में काफी अच्छी बारिश हुई है. हालांकि, संताल परगना में बारिश उम्मीद के मुकाबले कुछ काम रही.

आज भी कुछ इलाकों में हल्की और माध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है. इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं.मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी क्षेत्र अगले 2-3 दिनों तक गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में असर

मौसम केंद्र के मुताबिक इसका प्रभाव चतरा, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, खूंटी जिले के कुछ भागों में देखने को मिलेगा।

Related Articles
Next Story