झारखंड : भीषण ट्रेन हादसे में अब तक तक चार की मौत, कई लोग घायल, कई जगह..

लातेहार। सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस हादसे में मौत का आंकड़ा चार हो गया है। कुछ और लोगों के भी हताहत होने की खबर है। लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन के पास शुक्रवार की रात भीषण रेल हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में चार यात्रियों के मरने की पुष्टि की गई है, जबकि करीब 10 लोग घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची थी, इस दौरान किसी ने हल्ला मचा दिया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है।

अफवाह आग की तरह फैली और इसे सुनने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से एक मालगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए। अभी तक प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो पुरूष जबकि एक महिला है। मृत यात्रियों की पहचान नही हो पाई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

फिलहाल सभी ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। गरीब रथ एक्सप्रेस स्टोरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. जबकि डाउन बीडीएम पैसेंजर ट्रेन बरवाडीह में खड़ी है. वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। घायल बच्चे को रिम्स रेफर कर दिया गया है. ये घटना कुमंडीह स्टेशन के पास की है।

हादसे के कारण स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रुकी रही. खबर मिलते ही पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सभी शवों को उसी ट्रेन से डाल्टनगंज ले जाया गया. जबकि घायल बच्चे का सदर अस्पताल लातेहार में इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. जबकि, स्टेशन में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गयी है. रेलवे अधिकारी इस ट्रेन दुर्घटना के बाद हरकत में आ गये हैं और मौके पर रवाना हो गये. वहीं, रेलवे पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये है.

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story