झारखंड: धमाकों से गूंजने लगा पटाखा बाजार, भीषण आग से मची भगदड़, 50 से ज्यादा दुकानें जलकर राख...

Jharkhand News: दीवाली की खुशियों के बीच एक बड़ी कबर आ रही है। बोकारो जिला के चास मुख्य सड़क पर गरगा पुल के किनारे लगे पटाखा बाजार में भीषण आग लग गयी। घटना में 50 पटाखा दुकानें जलकर खाक हो गयी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


बीएसएल और झारखंड अग्निशमन विभाग के चार फायर ब्रिगेड ने आज पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने पर वहां रखे पटाखों में धमाके होने लगे और रॉकेट चलने लगे।

दुकानदारों और खरीदारों में बीच भगदड़ मच गई। इस आग के काफी देर तक वहां पर अफरातफरी का माहौल रहा. इसके बाद इस हादसे की सूचना जिला प्रशासन को दी गयी।

जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पास में भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण गरगा पुल के पास स्थित खाली जगह में पटाखे की दुकानें अस्थायी तौर पर लगाई जाती है।

साथ ही आपदा प्रबंधन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. इस मामले की जांच कराई जाएगी. बताते चलें की जहां दुकान लगी थी, उससे सटे ही बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज का आवास है।


इधर मामले में मुआवजा देने की मांग की गयी है। इधर घटना की सूचना पर तत्काल ही कई नेता भी मौके पर पहुंचे।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story