देवघर एसपी को हटाने को लेकर झामुमो ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, जतायी आपत्ति, कहा, बिना कारण क्यों....

Jharkhand Vidhansabha Election: झारखंड विधानसभा चुनाव में इन दिनों आरोप प्रत्यारोप का दौर खूब चल रहा है। नया मुद्दा एसपी के तबादले से जुड़ा है। चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद देवघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का अब तक ट्रांसफर नहीं हुआ है।

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले के गठबंधन ने एसपी के तबादले के आदेश पर सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

झामुमो के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने झामुमो कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। लगाया गया कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले के गठबंधन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिट्ठी लिखी है.


उन्होंने इस पत्र को सार्वजनिक करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का यह आदेश एक पार्टी विशेष को मदद करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

झामुमो की इस चिट्ठी में बिना कारण बताए देवघर में तैनात एसपी को चुनावी कार्य से हटाने संबंधी आदेश पर आपत्ति जताई गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित इस चिट्ठी में झामुमो-कांग्रेस नीत गठबंधन ने कहा है कि 29 अक्टूबर को चुनाव आयोग के कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया.


इस आदेश में देवघर में पदस्थापित एसपी अजित पीटर डुंगडुंग का तबादला करने का आदेश था। यह आदेश हतप्रभ करने वाला और दृष्टिकटु प्रतीत होता है.


इसके पहले रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री को भी बिना कारण बताए ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया गया था। सत्तारूढ़ गठबंधन ने लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में पदस्थापित आदिवासी, दलित पदाधिकारियों के ट्रांसफर के ये आदेश किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को चुनाव में प्रशासनिक सहयोग के लिए दिए जा रहे हैं।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story