JSSC CGL Date Announced : इस दिन होगी JSSC सीजीएल परीक्षा , आयोग ने जारी किया नोटिस

रांची: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 21 सितंबर और 22 सितंबर 2024 को करेगी. इसके लिए मंगलवार को जेएसएससी में नोटिफिकेशन जारी किया है।


. मालूम हो कि जेएसएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन बीते 28 जनवरी और 4 फरवरी को होना था. 28 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया भी गया था, लेकिन उसका प्रश्न पत्र लीक हो गया था. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.



आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले जेएसएससी ने एक परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर बताया था कि सीजीएल की परीक्षा सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में होगी। इस कैलेंडर के अनुसार परीक्षा की तिथि निकाली गई है। बता दें कि 2016 के बाद से ही जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा का सिर्फ फॉर्म भरा जाता रहा है। लेकिन अब तक परीक्षा संपन्न नहीं हो पायी है। बहरहाल, इस सूचना के बाद छात्रों में संतोष व्याप्त है।





Related Articles
Next Story