JTET 2024 : झारखंड TET परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

रांची : टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई है. इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब अभ्यर्थी 26 अगस्त तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.


इससे पहले आवेदन के लिए अंतिम तारीख 22 अगस्त निर्धारित थी. पर सर्वर में आई तकनीकी खराबी के वजह से JAC ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि टेट (TET) परीक्षा के लिए 23 जुलाई से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस परीक्षा के लिए अब तक करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी आवेदन जमा कर चुके हैं.


ऐसे करें आवेदन

• जेटेट 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jactetportal.com पर जायें.

• वेबसाइट के होम पेज पर आपको Register Now के लिंक पर क्लिक करे और अपना रजिस्ट्रेशन कराये.

• रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फिर से लॉग इन करके बाकी डिटेल भरें और एप्लिकेशन सब्मिट कर दें.

• इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.

• फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

Related Articles
Next Story