LPG Price Hike: LPG गैस सिलिंडर हुआ महंगा, उपभोक्ता को बड़ा झटका,जानिए अब कितने में मिलेगी आपकी रसोई गैस

Lpg price news। बजट के बाद एलपीजी उपभोक्ता को झटका लगा है। Lpg गैस सिलेंडर के रेट बढ़ गए है। दिल्ली से पटना और श्रीनगर से चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज 1 अगस्त से बदलाव हुआ है। ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर आज यानी 1 अगस्त से 6.50 रुपये, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये, मुंबई में 7 रुपये और पटना में एलपीजी सिलेंडर 8 रुपये महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है।

ये है अहमदाबाद से पटना तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1915.5 रुपये की जगह 1923.5 रुपये का हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब 1665 रुपये की जगह 1671.50 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 810 रुपये का ही है।

दिल्ली में एलपीजी का रेट

दिल्ली में 1 अगस्त यानी आज कॉमर्शियल सिलेंडर 1652.5 रुपये का मिलेगा। इंडेन (indane) का यह सिलेंडर एक जुलाई को यह 1646 रुपये का था। इसमें 6.50 रुपये की मामूली वृद्धि की गई है। यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अब भी 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही है। वहीं, 10 किलो वालो कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 574.5 रुपये में मिल रहा है।

कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट

अगर कोलकाता की बात करें तो यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर तो अपने पुराने रेट 829 रुपये पर ही मिल रहा है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है। आज से यह 1756 रुपये की जगह 1764.5 रुपये में मिलेगा। यहां 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यहां 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 593 रुपये है।

मुंबई और चेन्नई में भी एलपीजी के बढ़े रेट

मुंबई में आज एक अगस्त से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 में ही मिलेगा। जबकि, 19 किलो वाला नीला सिलेंडर 1605 रुपये का हो गया है। इसमें सात रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह 1598 रुपये का था। चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। अब यहां कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1817 रुपये का मिलेगा। पहले 1809.50 रुपये का था।

Related Articles
Next Story