राज्यमंत्री का इस्तीफा: अफसर सुनते नहीं...काम करते नहीं.....जानिये कौन है सोनम किन्नर, जिसने दे दिया इस्तीफा

Sonam Kinnar: राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने इस्तीफा दे दिया है। सोनम किन्नर के इस्तीफे से राजनीतिक भूचाल आ गया है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. सोनम किन्नर राज्यपाल से मिलने पहुंचीं थीं. तब से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अपना इस्तीफा दे सकती हैं. सपा छोड़कर सोनम बीजेपी में आईं थीं। सोनम को सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था।

वह अब सरकार से नाराज होकर बोली है कि अफसरों ने सरकार का बेड़ा गर्क कर दिया है. अफसर सीएम योगी तक की नहीं सुनते हैं. अफसर सिर्फ पैसा कामना चाहते हैं. लोगों का काम नहीं करना चाहते हैं. मैंने सीएम योगी से शिकायत कर कहा है कि मेरे विभाग में कोई अफसर काम नहीं करते हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

सोनम किन्नर ने आगे कहा कि उन्होंने मेरे बच्चे का एडमिशन करने के लिए अफसर से बोला, लेकिन वो तक नहीं हुआ. ऐसे राजा के साथ कैसे काम करुंगी. मैं इस्तीफा दे रही हूं और संगठन में काम करुंगी. केशव ने ठीक कहा है संगठन सरकार से बड़ा होता है. सोनम किन्नर का आरोप है कि पार्टी में उनकी सुनवाई न होने के कारण वह सरकार से इस्तीफा दे रही हैं. इसलिए, सरकार द्वारा मिले आवास को खाली कर रही हूं।

राज्यपाल को इस्तीफा देते हुए सोनम चिश्ती ने कहा कि मैं सोनम चिश्ती (किन्नर) उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), किन्नर कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार, जवाहर भवन, प्रथम तल कमरा नं0 15 एवं 16, लखनऊ वर्तमान में हुए सामान्य लोकसभा चुनाव साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी का विभिन्न जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के आए परिणामों/प्रदर्शन से आहत होकर हार की जिम्मेदारी लेती हूँ एवं मैं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहते हुए जनता के बीच मैं भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में असफल रही हूं. इस कारण मैं अपनी अन्तर्रात्मा से व्यथित होकर सरकारी पद से त्याग पत्र दे रही हूं. इसके उपरान्त् मैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिये संगठन में कार्य करती रहूँगी एवं भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश द्वारा जो जिम्मदारी मिलेगी उसे मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूँगी. कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें."

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story