नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को भेजा बुलावा…IC814 हाइजैक विवाद पर केंद्र सरकार का एक्शन
नई दिल्ली। कंधार विमान अपहरण पर आधारित वेब सीरीज ‘IC814’ विवादों में घिर गई है। फिल्म में आतंकवादियों के लिए हिंदू नाम इस्तेमाल किए जाने के कारण इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। विरोध के बाद केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है। सरकार ने इस आगामी सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस जारी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज ‘IC814’ को लेकर पूछताछ के लिए नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया है।
आतंकियों के हिंदू नामों को लेकर उठा विवाद
फिल्म में आतंकवादियों को हिंदू नाम दिए गए हैं, जिस पर काफी विवाद हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि हिंदू नामों का इस्तेमाल करके आतंकवादियों की मुस्लिम पहचान को छिपाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए इस फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए। विमान अपहरण करने वाले पांचों व्यक्तियों की पहचान मुस्लिम के रूप में की गई थी, जिनके नाम विशेष रूप से इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सनी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। हालांकि, फिल्म में इन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रख दिए गए हैं। इस बदलाव ने विवाद को जन्म दिया है, जिसके कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म के बहिष्कार की मांग की जा रही है।
अमित मालवीय बोले – ये वामपंथियों का एजेंडा
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि वामपंथियों का एजेंडा पाकिस्तानी आतंकवादियों की हरकतों को अनुकूल रोशनी में पेश करना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सिनेमा की ताकत है, जिसका कम्युनिस्ट 1970 के दशक से ही आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे अंततः समय के साथ भारत के सुरक्षा ढांचे पर सवाल उठेंगे।
गौरतलब है कि दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस का विमान आईसी-814, जिसमें 176 यात्री सवार थे, काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान का अपहरण कर लिया गया था।