ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने भारत को दी गीदड़ भभकी, कहा- पाकिस्तान से न्यूक्लियर डील करे बांग्लादेश, भारत के खिलाफ गौरी बैलिस्टिक मिसाइल करें तैनात …

नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्म्मान ने भारत (India) को गीदड़ भभकी देते हुए बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस सरकार से अजीब डिमांड की है। बता दें कि, शाहिदुज्म्मान ने पाकिस्तान से न्यूक्लियर डील करने के साथ ही भारत के खिलाफ पाक की गौरी बैलिस्टिक मिसाइल को तैनात करने की अपील की है।

ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्म्मान ने कहा है कि, बांग्लादेश और पाकिस्तान को न्यूक्लियर ट्रीटी कर लेनी चाहिए, जिससे भारत के तरफ से महसूस होने वाले खतरे को दूर रखा जा सके। साथ ही प्रोफेसर ने सलाह भी दी है कि, बांग्लादेश को पाकिस्तानी की गौरी परमाणु मिसाइल तैनात कर देनी चाहिए, ताकि भारत कोई उलटा कदम न उठा सके। भारत किसी भी तरह से बांग्लादेश को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।

बता दें कि, प्रो. शाहिदुज्म्मान के पाकिस्तानी समर्थन वाले जमात-ए-इस्लामी पार्टी से करीबी संबंध है। बांग्लादेश में भारत के आवाज उठाने वाले लोगों में प्रमुख है। यह लगातार बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ जोड़ने का प्रयास करता आया है। इस प्रोफेसर ने कई बार इस बात पर जोर दिया है कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौता करना चाहिए, ताकि वहां से ऐसे हथियार और मिसाइल ले सकें। पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते की बात से बांग्लादेश में ही कई लोग परेशान हो गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे परमाणु तकनीक की चोरी होगी। हथियारों का बेतहाशा और गलत इस्तेमाल होगा। बता दें कि, प्रो. शाहिदुज्म्मान का प्रस्ताव काफी बवाल मचा रहा है। हालांकि देखना ये है कि क्या बांग्लादेश की वर्तमान सरकार पाकिस्तान के साथ परमाणु ट्रीटी करना चाहती है।

Sarkari Naukari: एयरफोर्स में निकली है क्लर्क की नौकरी, जानिये कब तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे होगा अभ्यर्थियों का सेलेक्शन

Related Articles

close