Google Pixel 9 and 9 Pro XL Pre Order Start: 22 अगस्त से लाइव होगी पहली सेल, आप भी बुक करें ऐसे, इतनी होगी कीमत
Google Pixel 9 and 9 Pro XL Pre Order Start: Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL मोस्ट अवेटे्ड फोन के लिए भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। बता दें कि इनकी पहली सेल 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर लाइव हो जाएगी।
गूगल की फ्लैगशिप सीरीज के ये दोनों फोन में एआई फीचर्स के साथ बाजार में पेश होंगे। गूगल पिक्सल 9 की कीमत की बात करें तो 79999 रुपये है तो वहीं दूसरी ओर Google Pixel 9 Pro XL की कीमत 12499 रुपये रखी गई है।
Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL प्री-ऑर्डर ऑफर
गूगल पिक्सल 9 की कीमत की बात करें तो ये 79,999 रुपये है। Google Pixel 9 Pro XL की कीमत की बात करें तो 1,24,99 रुपये है। ICICI बैंक कार्ड पर 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने पर 10,000 रुपये तक की छूट का मौका आप पा सकते हैं।
गूगल दोनों स्मार्टफोन के साथ एक साल तक का गूगल वन एआई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है। फोन के कलर वेरिएंट विंटरग्रीन, पेनी ओब्सीडियन, पोर्सिलेन हैं।
कैमरा सेट्अप
गूगल पिक्सल 9 प्रो XL में 50MP ऑक्टा PD वाइड कैमरा दिया गया है वहीं 48MP क्वाड PD अल्ट्रावाइड शूटर के साथ 48MP क्वाड PD टेलीफोटो कैमरा भी शामिल किया गया है। फ्रंट में 42MP का डुअल PD सेल्फी कैमरा है।
डिस्प्ले-बैटरी है शानदार
5,060mAh की बैटरी है और यह IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। Google Pixel 9 में 6.3 इंच का एक्टुआ डिस्प्ले दे रखा है इसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स शामिल की गई है।
Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स और 1344 x 2992 पिक्सल रेजोल्यूशन है। स्मार्टफोन में Google Tensor G4 SoC है जिसे Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर को 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ शामिल किया गया है।
सेल्फी के लिए फोन में 10.5MP का डुअल PD सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी है और यह IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग पर आधारित डिवाइस है।