Happy Diwali: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, शाह और योगी ने भी दी बधाई

पूरे देश में आज दिवाली की धूम है. लोग हर्षोल्लास के साथ दिवाली मना रहे हैं. इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा- देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ्य, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी का कल्याण हो.

गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि समस्त देशवासियों को प्रकाश के पर्व दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह दीपोत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए. वहीं, राजनाथ सिंह ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि दीपावली के पावन अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं. आपके जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि हो. यह मंगलकामना है.

IPS अंशुमन जा रहे सेंट्रल डेपुटेशन पर…IB में मिली है पोस्टिंग, राज्य सरकार ने किया रिलीव

Related Articles

close