Mann Ki Baat: फिटनेस से डिजिटल अरेस्ट तक…मन की बात में क्या-क्या बोलें PM मोदी
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 115 वां एपिसोड कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हए कहा कि आज मन की बात में मैं दो ऐसे महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी. देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इन दोनों महापुरुषों के सामने अलग-अलग चुनौतियां थीं लेकिन उनका विजन एक ही था, ‘देश की एकता’. उन्होंने कहा कि भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है.
कार्यक्रम सुनने के लिए खास तैयारी
मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए जगह-जगह पर खास आयोजन किया गया है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा समेत अन्य लोग कार्यक्रम को सुनते नजर आएं. इसके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने-अपने राज्यों में कार्यक्रम को सुनने की खास तैयारी की है.
भारतीय एनिमेशन किरदार दुनिया में पॉपुलर
उन्होंने एनिमेशन क्षेत्र में भारत की उपलब्धि के बारे में बात करते हुए कहा कि छोटा भीम की तरह ही हमारी दूसरी एनिमेटेड सीरीज कृष्णा, मोटू-पतलू, बाल हनुमान के भी पूरी दुनिया में प्रशंसक हैं. भारत के एनिमेशन किरदार और फिल्में अपने कंटेंट और क्रिएटिविटी की वजह से पूरी दुनिया में पसंद की जा रही हैं. भारत एनिमेशन के क्षेत्र में दुनिया में क्रांति लाने की राह पर है. भारत का गेमिंग स्पेस भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा भारतीय खेल भी पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे है.
फिटनेस पर बात
पीएम मोदी ने फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि भारत में अब लोग फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा जागरूक हो रहे हैं. हमारे यहां स्कूलों बच्चों की फिटनेस पर अब और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.फिट इंडिया स्कूल आवर्स एक अनोखी पहले हैं. जिसके माध्यम से स्कूलों में पहला क्लास फिटनेस एक्टिविटी के लिए किया जाता है.
आत्मनिर्भरता कोई नीति हमारा जुनून
प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून बन चुका है. यह बात केवल 10 साल पहले की है, तब अगर कोई कहता था कि भारत में कोई हाई टेक्नोलॉजी विकसित की जा रही है तो कई लोगों को विश्वास नहीं होता था. लोग इस बात का मजाक उड़ते थे. लेकिन आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में रहते हैं. आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है.
मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड
उन्होंने लोगों से संदेश देते हुए कहा कि त्योहारों के इस मौसम में हम सब आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान को और मजबूत करते हैं. हम वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ अपनी खरीदारी करते हैं. यह नया भारत है जहां मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड बन गया है. हमें न सिर्फ भारत को आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि अपने देश को इनोवेशन के ग्लोबल पावरहाउस के रूप में स्थापित करना है.
डिजिटल अरेस्ट पर सतर्कता
डिजिटल फ्रॉड के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपके पास भी कभी ऐसा कोई फोन आए तो आपको डरना नहीं चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह की पूछताछ नहीं करती है.