Gold & Silver price: सोना-चांदी की कीमत ने तोड़ा रिकार्ड, 22/24 कैरेट गोल्ड ने मारी लंबी छलांग

Gold And Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 06 अक्टूबर की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 467 रुपए बढ़कर पहली बार 76,082 रुपए को छू गया. वहीं 22 कैरेट सोना ₹ 7,120 प्रति ग्राम पर पहुंच गया है.


वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी रही है. ये 1,615 रुपए बढ़कर 92,286 रुपए प्रति किलो हो गई. कारोबार बंद होने पर यह 1529 रुपए की तेजी के साथ 92,200 रुपए पर आ गई. एक दिन पहले चांदी 90,671 रुपए पर थी. इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी थी.

सोने-चांदी की कीमत जारी

IBJA के मुताबिक, इस साल अब तक सोने के दाम 12,612 रुपए बढ़ चुका है. 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 75,964 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 92,200 रुपए पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट की माने तो आने वाले दिनों में सोना-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है.

सोना खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान

ध्यान रहे आप जब भी गोल्ड खरीदने का प्लान करें तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहा जाता है. यह नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524. साथ ही हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है.

UPI और डिजिटल बैंकिंग के जरिए करें पेमेंट

इसके अलावा सोना खरीदते समय कैश पेमेंट की जगह UPI और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है और अगर आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद बिल लेना न भूलें. यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें.

Related Articles
Next Story