Independence Day से पहले पकड़ा गया ISIS मॉड्यूल आतंकी रिजवान

आने वाले स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के राजधानी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान अली को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी एनआईए की तरफ से रिजवान पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

रिजवान की पहचान उन आतंकियों में से है जो आईईआईएस मॉड्यूल के अनुसार काम करते हैं। इनका उद्देश्य देश में अशांति फैलाना और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करना है। रिजवान दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास गंगा बक्श मार्ग के पास से गुरुवार रात में लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया।

लम्बे समय से फरार चल रहे रिजवान के पास से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज की है और केंद्रीय एजेंसियों की निगरानी में आतंकी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles
Next Story