पैसा ही पैसा: विश्व चैंपियन बनने पर भारतीय खिलाड़ियों को पैसों की बारिश, जानते हैं कितने करोड़ मिले?

T20 World Cup World Cup Prize Money: टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर ना सिर्फ करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल ही नहीं जीता है, बल्कि ईनाम में करोड़ों रुपये भी जीते हैं। भारतीय टीम को विश्वविजेता बनने पर इतने पैसे मिले हैं, कि सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे। भारतीय टीम को विश्व कप जीतने पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले हैं। ये क्रिकेट के किसी भी प्रतियोगिता में मिली सबसे ज्यादा ईनामी राशि है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई थी।


विश्व चैंपियन भारत को 20 करोड़ से ज्यादा राशि मिली, तो वहीं उप-विजेता साउथ अफ्रीकी टीम पर भी पैसों की बारिश हुई। टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिली, तो वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता साउथ अफ्रीका को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिले।


सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को एक समान लगभग 6.54 करोड़ रुपये (787,500 डॉलर) दिए गये हैं। टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही थी। हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी गई। सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिले।


वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 2.05 करोड़) मिले, जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए। इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिले।



टी-20 वर्ल्डकप 2204 की प्राइज मनी

  • विजेता (भारत): करीब 20.36 करोड़ रुपये
  • उप-विजेता (साउथ अफ्रीका): 10.64 करोड़ रुपये
  • सेमीफाइनलिस्ट: 6.54 करोड़ रुपये
  • दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
  • 9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
  • 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़
  • पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये







HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story