यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लैस होंगी ट्रेने, वंदे भारत, शताब्दी से शुरूआत

भोपाल। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे, वंदे भारत, शताब्दी और हमसफर जैसी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है । इसके बाद मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के एसी, स्लीपर और जनरल कोच में भी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। दरअसल, पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते बदमाश पकड़े नहीं जा सके हैं।

लेकिन रेलवे बोर्ड इस योजना के तहत टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा, लेकिन पमरे जोन की योजना है कि जोन की ट्रेनों के कोच में निशातपुरा कोच फैक्ट्री में ही कैमरे लगाए जा सकें। इसके लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इन कैमरों में एक खास तरह का इमेज क्रॉपिंग टूल होगा, जो सनग्लास, स्कार्फ और चेहरा आधा ढंका होने पर भी पहचान कर लेगा। इटारसी अपडाउन करने वाली सुनीता अग्रवाल का कहना है कि इस प्रस्ताव से महिलाएं ट्रेनों में सुरक्षित रहेंगी पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अभी वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी जैसी ट्रेनों में कैमरे की सुविधा शुरू होगी। इसके बाद अन्य ट्रेनों में भी लगाए जाएंगे।

Related Articles
Next Story