हवलदार की बेटी की गला काटकर हत्या, दोस्त हत्या के बाद खुदकुशी करने की फिराक में था, 12वीं में करते थे दोनों पढ़ाई

भोपाल। हवलदार की बेटी की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। आरोप है कि लड़की के दोस्त यश तिवारी ने ये कत्ल किया है। मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है। हत्या का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। घटना की जानकारी लगने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। शव को पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा जा रहा है। मामला रातीबड़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि भदभदा डैम के पास पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर दूर एक छात्रा की डेड बॉडी मिली है। उसके गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं।

उसकी पहचान नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाली 22 वर्षीय निकिताशा चौहान उर्फ निक्की उर्फ निशू के रूप में हुई। वह बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। उसके पिता गौतम नगर पुलिस थाना में हेड कॉन्स्टेबल हैं। नेहरू नगर निवासी नीशु चौहान पढ़ाई करती है, उसके पिता राजधानी के गौतम नगर थाने में प्रधान आरक्षक है। शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली थी कि जूडिशियल अकादमी भदाभदा के पास एक युवती का लहुलूहान हालत में शव पड़ा हुआ है।

पुलिस ने जब यश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने छात्रा की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी नेहरू नगर क्षेत्र स्थित शबरी नगर में रहता है। निकिताशा उर्फ नीशू की हत्या के बाद आरोपी यश तिवारी सुसाइड करना चाहता था। इसके लिए वह भदभदा डैम क्षेत्र में पहुंच गया था, लेकिन वहां उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

यश तिवारी नाम के लड़के ने बीते साल 12वीं क्लास में एडमिशन लिया था। जबकि वह हायर सेकेंडरी परीक्षा एक साल पहले पास कर चुका था। यश तिवारी का 12वीं क्लास में श्रेणी सुधार कारण बताकर एडमिशन उसकी दोस्त निकिताशा चौहान ने कराया था। इसके लिए छात्रा ने अपने किसी परिचित से स्कूल में सिफारिश भी कराई थी। लेकिन, क्लास से यश तिवारी के व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलीं थी। इन्हीं शिकायतों के चलते स्टूडेंट यश तिवारी का एडमिशन कैंसिल किया गया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story