हजारीबाग: कोल माइंस अधिकारी की दिन दहाड़े हत्या,अपराधी फरार जांच में जुटी पुलिस

Hazaribagh: Coal mines officer murdered in broad daylight, criminal absconding, police engaged in investigation

हजारीबाग: राज्य भर में अपराधियों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है। राजधानी से लेकर अन्य जिलों में खून खराबा की घटना ने वृद्धि हुई है।ताजा मामला जिले के केरेडारी कोल माइंस का है। जहां कोल माइंस के अधिकारी की हत्या कर दी गई।

क्या है मामला

केरेडारी कोल माइंस के डीजीएम डिस्पैच गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि कोल माइंस अधिकारी गौरव कुमार बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय के रहनेवाले थे. वे एनटीपीसी केरेडारी में बतौर डीजीएम डिस्पैच पद पर कार्यरत थे. वे अपने पत्नी और बच्चों के साथ हजारीबाग में किराए के मकान में रहते थे.

शनिवार की सुबह हजारीबाग से वे अपने कार्यालय केरेडारी जा रहे थे. इसी दौरान कटकमसांडी के फतहा चौक पर बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले छानबीन कर रही है. फिलहाल घटना की कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *